बड़ी खबर : जिले में कोरोना से पांचवी मौत,पूर्व में संक्रमित आये बुजुर्ग डॉक्टर की हुई मौत,

बड़ी खबर : जिले में कोरोना से पांचवी मौत,पूर्व में संक्रमित आये बुजुर्ग डॉक्टर की हुई मौत, 

संभाग में कोरोना से मौत का आंकड़ा हुआ 10



(दीपक केवट - 7898803849)

शहडोल। जिले में कोरोना से हुई पांचवी मौत। एक बुजुर्ग डॉक्टर की कोरोना से हुई मौत। पुरानी बस्ती में थी उनकी क्लिनिक और वे स्टेडियम के पीछे पांडव नगर में रहते थे। मृतक डॉक्टर परसो संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया। जंहा कल रात उनकी मौत हो गयी। जिले में कोरोना से ये पांचवी मौत है जबकि संभाग में 10 वी मौत है।

कल एक दिन में रिकार्ड 47 नए पॉजीटीव केस सामने आए हैं। जंहा 383 लोग ठीक हो चुके है तो एक्टिव केस बढ़कर 225 हो गए है। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले छः सौ पार कर 615 पर पहुंच गए है। 195 सक्रिय कंटेंमेंट एरिया है।

शहडोल नगर पालिका अध्यक्ष भी संक्रमित हैं। नगरपालिका अध्यक्ष के परिवार के 3 अन्य सदस्य भी पॉजीटिव हैं। उपाध्यक्ष के पॉजीटीव पाए जाने से नगरपालिका कार्यालय पहले से सील है। जिला अस्पताल के एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित है।


Previous Post Next Post