कोरोना का एक दिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड,47 नए केस आये सामने,नगर की महिला डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में
शहडोल।जिले में कोरोना ने फिर तोडा अपना रिकॉर्ड।आज एक दिन में 47 नए पॉजीटीव केस आये सामने।जिले में एक्टिव केस बढ़कर हुए 225।साथ ही 383 लोग हुए ठीक ।जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगभग 615 पर पहुंच गया है।नगरपालिका अध्यक्ष के परिवार के 3 अन्य सदस्य भी पाए गए पॉजीटिव ।नगरपालिका पहले से ही है सील। नगर की एक प्रतिष्ठित महिला डॉक्टर भी हुई कोरोना संक्रमित ।
मेडिकल कॉलेज में कल ईलाज के दौरान अनूपपुर जिले के एक यंग स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत हो गई थी। संभाग में यह पहला मामला था जिसमें एक युवा और स्वास्थ्य कर्मचारी की कोरोना से मृत्यु हुई है। जिले में जंहा अब तक 4 मौत हुई है तो संभाग में 9 लोगो की मौत हो चुकी है।
Tags
Shahdol