पाली थाना अंतर्गत छेड़छाड़ के मामले में पकड़ा गया आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव
{दीपक केवट -7898803849}
उमारिया। जिला मुख्यालय के पाली थाना में कुछ दिन पहले पुलिस द्वारा एक आरोपी पकड़ा गया था जो की कोरोना पोजटिव निकला जिसके बाद थाना को सील कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ सहित अन्य धारा के एक आरोपी को बीते 10 अगस्त को 5 पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर थाना लाया था जिसे जेल भेज दिया गया था। उस दौरान आरोपी का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था आज उसी आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद जैसे ही जानकारी मिली तो थाना में हड़कम्प की स्थिति बन गई। थाना प्रभारी आर के धारिया ने इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों सहित स्वास्थ्य महकमा को दिया जिसके बाद थाना को सील कर दिया गया है। बताया गया है कि कथित आरोपी के संपर्क में आये सभी पुलिसकर्मियों सहित कुल 33 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच कर सुरक्षित किये जाने की पहल आरम्भ कर दी गई है। नगर निरीक्षक आर के धारिया ने थाना को सेनेटाइज कराने के लिए नगर पालिका को सूचना दे दी है।
