जिले में कोरोना का कोहराम अभी भी जारी, 6 नए केस आये सामने
{दीपक केवट -7898803849}
शहडोल। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़ते ही जा रही है।कल देर रात आई रिपोर्ट में 6 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। कुछ दिन पहले धनपुरी के एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके संपर्क में आए तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं। एक संक्रमित ब्यौहारी क्षेत्र के कुआं गांव का रहने वाला है। इसके अलावा जयसिंहनगर क्षेत्र के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहडोल शहर का रहने वाला एक व्यक्ति भी संक्रमित है। डॉक्टर वीएस बारिया ने बताया है कि पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित लोगों को मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया गया है। जिले के नोडल अधिकारी डॉ अंशुमान, राम गोपाल गुप्ता, मोहम्मद अशरफ ने बताया है जिले में अभी तक 188 मरीज करोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें 88 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और 100 एक्टिव मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।
