6 वर्षाे से रखा था अपनी पत्नी बनाकर ,बाद मे करली दूसरी शादी , जानिए क्या है पूरा मामला

6 वर्षाे से रखा था अपनी पत्नी बनाकर ,बाद मे करली दूसरी शादी ,

जानिए क्या है पूरा मामला  


(दीपक केवट - 7898803849)

शहडोल।अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम बेनीबारी निवासी युवती की शिकायत पर लीलाटोला निवासी रोहित चौकसे के खिलाफ धारा 376, 376/2,506 आईपीसी सहित एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध कायम किया है। अजाक थाना प्रभारी अनसुइया उइके ने टीम गठित कर आरोपी रोहित पिता राजकुमार चौकसे 29 वर्ष निवासी लीलाटोला राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। 

यह है पूरा मामला 

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम बेनीबारी निवासी पीडि़ता ने बताया कि वह 2014-15 मे शहडोल जिले के पंडित शम्भूनाथ कॉलेज मे पढ़ाई कर रही थी । पढ़ाई के दौरान वह वही किराए के घर मे रहती थी ।युवती व रोहित चौकसे पहले से ही एक दूसरे के संपर्क मे थे । रोहित बीते 6 वर्षाे से उसे बतौर अपनी पत्नी का हक देकर अपने साथ रखे हुए था। इस दौरान उसने शारीरिक संबंध भी बनाये थे। पीडि़ता ने बताया था कि 16 मई 2019 को मंदिर परिसर में मांग भरने के साथ ही वर माला पहनाकर मेरे साथ रोहित ने शादी की थी। साथ ही तहसील कोर्ट में 7 जनवरी 2019 को जाकर लिखा पढ़ी भी हुई थी । आदिवासी समुदाय की होने के कारण रजिस्ट्रार कार्यालय की शादी की जानकारी से अनभिज्ञ थी। लेकिन 16 मई को हमने हिन्दू धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार शादी की थी। इसके 5 दिनों बाद 21 मई को रोहित ने दूसरी शादी की। 

Previous Post Next Post