जानिए कौन सा है वो सबसे खास ऑफिस जहां मिले 2 कोरोना पॉजिटिव

जानिए कौन सा है वो सबसे खास ऑफिस जहां मिले 2 कोरोना पॉजिटिव


दीपक केवट की रिपोर्ट


शहडोल । जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट में कोरोना के 2 संक्रमित मिले।जिसमे से एक कर्मचारी नकल शाखा का तो दूसरा जिला शिक्षा अधिकारी का ड्राइवर है। कलेक्ट्रेट के लगभग 100 अधिकारी कर्मचारी अपना सैम्पल दिए थे।डॉ बीएस वारिया ने बताया है कि हमारी टीम कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गई है जिस एरिया में पॉजिटिव का कार्यालय है उसे प्रतिबंधित कर फेमी गेट किया जा रहा है।

Previous Post Next Post