जिला जेल में कोरोना की दस्तक, बैढन से आये 14 महिला कैदी पॉजीटीव, एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा एक साथ आये 33 नए केस
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिला जेल में कोरोना की हुई दस्तक।जिले में एक साथ कोरोना के 33 नए मामले आये सामने।जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर वारिया ने बताया कि बैढन से जिला जेल में शिफ्ट किये गए 14 महिला कैदी निकली पॉजीटीव।नए संक्रमित मिले लोगो में पुलिस विभाग के कई लोग शामिल लगभग सभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में है पदस्थ।बाकि ब्यौहारी के अलग अलग इलाको के 7 लोग संक्रमित।शेष संक्रमित शहडोल शहर के ही है। एक दिन में मिलने वाले कोरोना संक्रमण की यह सबसे अधिक संख्या है। इसी के साथ जिले में संक्रमित लोगो की तादात 180 से अधिक हो गयी है। जिसमे 10 लोग कल ठीक होकर मेडिकल कॉलेज से अपने घर भेज दिए गए है। इस तरह ठीक होने वालों की संख्या 82 हो गयी है।
