जिले में फिर बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या,नए मिले संक्रमितों में एक डॉक्टर और स्टाफ नर्स सहित एक पुलिसकर्मी भी शामिल
(दीपक केवट -7898803849)
शहडोल। जिले में फिर सामने आये कोरोना के 13 नए मामले। जिनमे एक डॉक्टर और एक पुलिसकर्मी भी है शामिल। साथ ही 13 संक्रमितों में से एक स्टाफ नर्स भी शामिल है। पुलिस लाइन के 6 नए लोग के अलावा एक गोरतरा में मिला है। जानकारी के अनुसार जिले में सक्रिय मरीज अब 86 हो गए है। अब तक कुल 150 लोग संक्रमित पाए गए। पुलिस विभाग के 29 अधिकारी-कर्मचारी तथा उनके परिवार के कुछ सदस्य संक्रमित हो चुके है।
