बिजली की समस्या को लेकर आज देवरी मे ग्रामीणो ने किया चिमनी प्रदर्शन
(भागीरथी केवट)
शहडोल।जिला मुख्यालय के तहसील जयसिंहनगर अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवरी में पिछ्ले 4 माह से बिजली की समस्या बनी हुई है।जिसके कारण परेशान होकर आज ग्रामीणो ने चिमनी प्रदर्शन किया। जिसमे मुख्य रूप से वेद प्रकाश द्विवेदी (करकी ब्लाक सचिव कांग्रेस कमेटी करकी), एवं शिवमूर्ति तिवारी, अतुल द्विवेदी, दीपक चतुर्वेदी, सत्यनारायण तिवारी ,अम्बिका तिवारी ,आशोक गुप्ता, साकेन्द्र पयासी, राजकुमार यादव ,धरनीष द्विवेदी ,देव नारायण तिवारी, राजा तिवारी ,रामनिरंजन सिंह एवं भागीरथी केवट मौजूद थे ।ग्रामीणो से बात करने पे पता चला की ग्राम पंचायत देवरी मे बिजली की बडी समस्या है और यदि बिजली बिभाग के अधिकारियो से बात करते है तो किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।
