ऐसा ही रहा तो क्या होगी जिले की हालत,शहडोल में इससे पहले नहीं मिले एक साथ इतने कोरोना पॉजिटिव

ऐसा ही रहा तो क्या होगी जिले की हालत,शहडोल में इससे पहले नहीं मिले एक साथ इतने कोरोना पॉजिटिव


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल। जिला मुख्यालय में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। शहडोल मेडिकल कॉलेज में देर रात आई रिपोर्ट में 10 कोरोना पॉजीटीव मिले है। इस तरह देखा जाये तो कल शनिवार को एक दिन में कुल 18 कोरोना पॉजीटीव मिले। अभी तक एक दिन में एक साथ इतने संक्रमित पहली बार शहडोल जिले में मिले है। 10 नये मामलों में 6 बुढ़ार के अलग अलग इलाकों के है। 3 शहडोल शहर के और 1 जयसिंहनगर में मिला है। ये सभी लोग या तो बाहर से आये है या फिर संक्रमित के संपर्क वाले हैं। कल एसपी कार्यालय के 8 कर्मचारी संक्रमित मिले थे। जिले में एक्टिव केस 65 ठीक होने वाले 59 मरीजों से ज्यादा हो गए हैं।

Previous Post Next Post