विकास दुबे का हुआ एनकाउंटर,अस्पताल में हुई मौत,एनकाउंटर में एक पुलिस कर्मी भी हुआ घायल
(दीपक केवट - 7898803849)
कानपूर।विकास दूबे को उत्तरप्रदेश लाते हुए STF की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, इस बीच विकास दूबे ने करी भागने की कोशिश, एनकाउंटर के बाद विकास दूबे गंभीर रूप से घायल,अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी, इस एनकाउंटर मे एक पुलिस कर्मी भी हुआ है घायल, जानकारी के अनुसार विकास दूबे के कमर में लगी थी गोली।
