ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खमतरा रोड पर बड़ा हादसा, सामने से भिड़े ट्रक और आटो, 6 लोगो की मौके पर मौत

ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खमतरा रोड पर बड़ा हादसा, सामने से भिड़े ट्रक और आटो, 6 लोगो की मौके पर मौत


(दीपक केवट - 7898803849)
कटनी।जिला मुख्यालय के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खमतरा रोड पर ग्वाल बाबा के पास की घटना,ट्रक और आटो की सामने से भिडंत, 6 व्यक्तियो की मौके पर मौत, 5 गंभीर रूप से घायल,सभी घायलो की किया गया जिला चिकित्सालय रिफर।मौके पर राजस्व और पुलिस के अधिकारी पहुंचे।


अनिलयादव,श्यामबाई,बालस्वरूप,संतू,सरिता,जमुना बाई की मौके पर मौत,आटो मे सवार सभी गांव से खमतरा साप्ताहिक बाजार जा रहे थे,सभी सवार झिर्री और डुडहा गांव के है।

Previous Post Next Post