राजू खुल्लर और बेटा आदर्श वापस लौटे अपने घर,
STF ने पूरी सुरक्षा के साथ पहुचाया घर
शहडोल।विकास के साले राजू खुल्लर और उसके बेटे आदर्श को STF उत्तरप्रदेश ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था जिन्हें अब विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद छोड़ा दिया गया है। घर आने के बाद राजू के परिवार ने राहत कि सांस ली, राजू ने बताया विकास दुबे को मिली उसके कर्मो की सजा।
साथ ही राजू ने मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश सरकार को धन्यवाद प्रेषित किया है।
