नशेडियों के खिलाफ धुरवार के युवाओं ने सोहागपुर थाना प्रभारी को दिया ग्यापन
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल। जिला मुख्यालय स्थित ग्राम धुरवार के युवाओं के द्वारा सोहागपुर थाना प्रभारी के नाम एक ग्यापन दिया गया है।जिसमें बताया गया है कि शाम होते ही नशेडियों द्वारा बीच सड़क पर या इर्द गिर्द बैठ कर नशा किया जाता है व ग्रामीणों से अभद्रता किया जाता है। अत :नशेडियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की मॉग की गई है।
ग्यापन मे प्रमुख रूप से भाजयुमो सोहागपुर मंडल के अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश द्विवेदी, आशुतोष मिश्रा, अभिमन्यु द्विवेदी, आकाश मिश्रा, अभय द्विवेदी, यशू द्विवेदी, अजीत सिंह, अभय सिंह, शुभम यादव, अनुराग यादव आदि युवा साथी उपस्थित रहे।

