आकाशीय बिजली के चपेट में आया युवक ,अस्पताल में इलाज जारी
(दीपक केवट - 7898803849)
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाड़ा में निवास करने वाले 45 वर्षीय प्रेम कुमार पिता ललन राठौर आकाशीय बिजली के चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। जानकारी के अनुसार प्रेम कुमार सुबह अपने खेत में मेढ़ बंधने का काम कर रहा था, जहां अचानक तेज आंधी व पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से उसके चपेट में आ गया, जिससे उसका हाथ, पैर, सीना सहित शरीर के कई हिस्से बुरी तरह से झुलस गए। जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए परिजनो द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है।
