बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला क्षेत्र के कथली बीट में दो बाघ शावकों की संदिग्ध मौत
(दीपक केवट - 7898803849)
उमरिया।जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला परिक्षेत्र के कथली बीट में आज सुबह 2 बाघ शावकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसमें 1 नर एवम 1 मादा शावक थे दोनो की उम्र 15 से 20 दिन बताई गई है। वहीं क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व विन्सेंट रहीम ने बताया कि किसी नर बाघ द्वारा दोनो शावकों का शिकार किया गया है। पोस्टमार्टम करवा कर दोनो शावकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में प्रबंधन की लगातार लापरवाही के चलते बाघों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। जबकि 24 मार्च से हुए लाकडाउन के बाद अब 15 जून से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है, और ठीक 1 दिन पहले दो बाघ शावकों की मौत ने वन्य जीव प्रेमियों और पर्यटकों को हिला कर रख दिया है। वहीं पार्क प्रबंधन के पास बाघों की मौत के मामले में एक ही जबाब रहता है कि आपसी लड़ाई में मौत हुई है, बड़ी बात तो यह है कि ताला रेंज ही पार्क का मुख्य आकर्षण होने के साथ मुख्य द्वार भी है और वहीं ऐसी घटना होना लोगो को निराश होने पर मजबूर कर रही है
