शहडोल।अब ये क्या हो गया ? रिश्तेदारों के साथ ही की मारपीट, मारपीट की वजह बनी शराब

अब ये क्या हो गया ?
रिश्तेदारों के साथ ही की मारपीट,
मारपीट की वजह बनी शराब


(दीपक केवट - 7898803849)

शहडोल।जिला मुख्यालय सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष पांडे ,आशीष तिवारी और नीरज मिश्रा ने अपने रिश्तेदार जोकि रीवा से पांडवनगर एक कार्यक्रम में आये हुए थे।तीनो ने अपने रिश्तेदारों के साथ रोहंगिया बैरियर के पास उनकी गाड़ी रोककर मारपीट की।मारपीट की वजह नशे की लत बताई जा रही है।रिश्तेदारों से शराब पीने को पैसा ना मिलने पर मारपीट की वजह बताई जा रही है। बताया गया कि तीनो अपने निजी चार पहिया वाहन से पहुंचे और अपने वाहन से लाठी डंडा निकाल कर अपने रिश्तेदारों से मारपीट करने लगे।तब फरियादी ने हंड्रेड डायल सूचना दी और मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। तीनो आरोपियों में से एक आरोपी फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 327,323,506,34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रदीप सोनी के नेतृत्व में एसआई एसके तिवारी आराधना ,उमाकांत ,एसआई रजनीश तिवारी ,रामराज पांडे ,प्रधान आरक्षक रामप्रकाश मुख्य रूप से शामिल रहे।

Previous Post Next Post