अनूपपुर!दिल्ली से आये 5 वर्षीय बच्चे में कोरोंना की पुष्टि

अनूपपुर!दिल्ली से आये 5 वर्षीय बच्चे में कोरोंना की पुष्टि


(दीपक केवट - 7898803849)
अनूपपुर।पुरे देश में कोरोना वायरस का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है,कही न कही बढ़ता ही चला जा रहा है।वही दिल्ली से आए अनूपपुर जिले के ग्राम डोला में 5 वर्षीय बच्चे में भी करोना की पुष्टि की गई है।पूर्व में पॉजिटिव आए परिवार का सदस्य है। बच्चे का स्वास्थ्य स्थिर है कोई भी लक्षण परिलक्षित नहीं है।
आईसीएमआर जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट में दिल्ली से आए 5 वर्षीय बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है यह बच्चा पूर्व में पॉज़िटिव आए ग्राम डोला के परिवार का सदस्य है। इस प्रकार वर्तमान में कोरोना पॉज़िटिव प्रकरण की संख्या 5 है। अब तक प्राप्त 991 रिपोर्ट में से 962 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं। 29 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जिनमे से 24 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है।
सिविल सर्जन डॉ एस॰सी॰ राय ने बताया कि बच्चे को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। बच्चे सहित शेष 4 कोरोना पॉज़िटिव व्यक्तियों का स्वास्थ्य स्थिर है एवं किसी में भी लक्षण परिलक्षित नही है।


Previous Post Next Post