युवती को मिला कुदरती इन्साफ,
ग्राम उधिया पेट्रोल बम कांड के आरोपी विजय यादव की उपचार के दौरान मौत
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिला मुख्यालय के सिंहपुर थाना के ग्राम उधिया में बुधवार की दोपहर 22 वर्षीय युवती को नहाते वक्त बाथरूम के रोशनदान से पेट्रोल डालकर उधिया ग्राम के ही एक युवक विजय यादव ने जला दिया था।जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी ।थी जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था जहाँ युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।सूत्रों से पता चला की पेट्रोल फेंकते समय युवक खुद भी पेट्रोल की चपेट में आ गया था,और काफी हद तक जल गया था।जिससे वह उपचार के लिए भर्ती हो गया था।जिसका उपचार जिला अस्पताल शहडोल में चल रहा था।जहाँ आज सुबह लगभग 5 बजे युवक की भी मौत हो गई है। बता दें कि युवती की मौत पहले ही हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।पर युवती को मिला कुदरती इन्साफ और युवक को खुद मिल गई उसके किये की सजा। युवक की मौत जिला अस्पताल में उपचार के दौरान आज सुबह ही हो गई।