शहडोल।वार्ड नं 38 पुरानी बस्ती पूर्व पार्षद सावित्री सेन ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

वार्ड नं 38 पुरानी बस्ती पूर्व पार्षद सावित्री सेन ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिला मुख्यालय स्थित वॉर्ड नंबर 38 पुरानी बस्ती शहडोल की पूर्व पार्षद व स्थानीय लोगो के द्वारा माननीय कलेक्टर साहब को ग्यापन सौंपा गया है।ज्ञापन में बताया गया है कि वॉर्ड नंबर 38 पुरानी बस्ती सरई घाट शहडोल मे सुनीता जैसवाल के घर से राधेश्याम के घर तक नाली की व्यवस्था ना होने के कारण वहा पर रहने वाले 6 से 8 लोगो के घर मे नाली का गन्दा पानी सभी लोगो के घर मे घुस रहा है।जिसके बारे मे माननीय कलेक्टर साहब को ग्यापन सौंपा गया जिसमे उन्होने माननीय मुख्य नगर पालिका अधिकारी जी को निराकरण करने के लिए बोला।लेकिन अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुचे।

                           


Previous Post Next Post