शहडोल मुख्यालय से सटे ग्राम फतेहपुर में मिला एक और कोरोना संक्रमित
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।बीती शाम जिले में एक और मरीज की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने से फिर मुख्यालय में हलचल तेज हो गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल मुख्यालय के समीप ग्राम फतेहपुर के निवासी एक युवक की बीते दिनों सैंपल लेकर उसकी जांच हेतु भेजा गया था बताया जाता है कि पिछले दिनों ही यह युवक भी मुंबई से यहां आया है, देर शाम इसके रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद युवक को उसके घर से मेडिकल कॉलेज लाया गया। बताया जाता है कि पिछले दिनों कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे घर पर ही क्वॉरेंटाइन रहने के लिए निर्देशित किया था।
उक्त मामला शहर से लगे ग्राम फतेहपुर में मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला पूरी तरह अलर्ट हो गया है। गौरतलब है कि जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वर्तमान में शहडोल जिले में कोरोना के 6 सक्रिय मामले हो गए है। ज्ञात हो कि कुल 12 मामलों में से 6 कोरोना संक्रमित पहले ही ठीक होकर घर जा चुके है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक लगभग 450 लोगो के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा चुका है।
इस संबंध में जिला चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ. व्हीएस वरिया ने बताया कि उक्त युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है। तथा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राजेश मिश्रा मौके पर हैं। उक्त संक्रमित युवक के परिवार को भी मेडिकल कालेज में ही रखा जाएगा। जिसके लिए चिकित्सा विभाग द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।
