शहडोल में बढ़ी कोरोना संक्रमित की संख्या,
रायपुर से आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव,
शहडोल मेडिकल कॉलेज ने जारी की युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।मुख्यालय जिले के अमलाई थाना अंतर्गत ग्राम बकहो में रहने वाले एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इस युवक की जांच शहडोल मेडिकल कालेज में लगी मशीन से की गई थी। इस मशीन से कुल 59 जांच हुई जिसमें से एक मात्र यह रिपोर्ट पॉजिटिव आई।शेष सभी रिपोर्ट निगेटिव रही। शहडोल जिले में कोरोना के अब 7 सक्रिय मामले हो गए है।डॉ. व्हीएस वरिया ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टीम मौके पर रवाना हो चुकी है। युवक और उसके परिवार को मेडिकल कॉलेज मे लाने की तैयारी की जा रही है।साथ ही युवक जंहा रहता था ग्राम बकहो के इंदिरा नगर बस्ती को सील किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक रायपुर से आया था जिसे इंदिरा नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में रखा गया था।जिसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आई है।
