शहडोल बगिया तिराहे के समीप पुलिस ने पकड़ी राजश्री से लदी हुई गाड़ी,
गाड़ी में मिला सछम ट्रेडर्स का पक्का बिल
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।मुख्यालय कोतवाली पुलिस ने बीती रात बगिया तिराहे के समीप नियमित जांच के दौरान एक गाड़ी को पकड़ा जिसमे राजश्री लदी हुई थी।गाड़ी में राजश्री गुटखा कहां से आ रहा था और किसके पास जा रहा था या तो जांच का विषय है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि राजश्री बिलासपुर से शहडोल लाया जा रहा था।वैसे तो राजश्री के कारोबार के खिलाड़ी जो कटनी से लेकर संभाग के तीनों जिलों में टीमें बनाकर अपना काम कर रहे हैं, उनके द्वारा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजश्री की खेप भेजी जा रही थी।
राजश्री की जिस गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा है उसके पास साक्षी या सक्षम ट्रेडर्स शहडोल के नाम का बिल है,इस संदर्भ में जब हमने शहडोल के मुकेश जगवानी नामक राजश्री के कारोबारी से बात की तो उन्होंने यह बात स्वीकार की कि सछम ट्रेडर्स के नाम पर उनका माल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से यहां आना था,साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी गाड़ी में पक्के बिल आदि मौजूद है,सवाल यह उठता है कि जब गाड़ी में पक्के बिल मौजूद हैं, तो पुलिस ने किस आधार पर गाड़ी को खड़ा करवाया और राजश्री का यदि परिवहन होना ही है तो वह दिन के उजाले में क्यों नहीं किया जा रहा था, रात के अंधेरे में राजश्री को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बॉर्डर से पार करके शहडोल लाना कहां तक सही है।
