शहडोल।बाइक से गिरकर घायल हुए व्यक्ति की मदद कर पहुँचवाया अस्पताल

बाइक से गिरकर घायल हुए व्यक्ति की मदद कर पहुँचवाया अस्पताल


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।मुख्यालय जिला शहडोल स्थित टोल प्लाजा के समीप रखे हुए ड्रम से एक व्यक्ति टकराकर गिर गया और घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर एक व्यक्ति जिसका नाम मनोहर सिंह गोंड उम्र 25 साल पिता चुनकी गोंड जो की नरगी गांव का रहने वाला है। मनोहर सिंह नसे की हालत में मोटर साईकिल से टोल प्लाजा के पास रखे ड्रम से टकरा गया।जिसकी वजह से उसके सर और हाथ पैर में काफी चोटें आई है।तभी वहाँ से गुजर रहे सिल्लू रजक और उनकी टीम ने इस घटना को देखते हुये एमरजेन्सी नंबर 108 को फोन कर उस मरीज को जिला अस्तपताल पहुँचवाया।


इस दौरान वहाँ पर पवन सोनी जी, राजेश जी,संजय जी ,सिल्लू रजक एंव  टोलप्लाजा के मनेंजर अनीश एवं टोल कर्मचारी व 108 डॉ आशीष सिह एंव पायलेट कुंवर सिंह जी उपस्थथित थे।


Previous Post Next Post