शहडोल।मुड़ना नदी में मिली बिक्कू बैगा की लाश,मौत का कारण अज्ञात

मुड़ना नदी में मिली बिक्कू बैगा की लाश,मौत का कारण अज्ञात


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिला मुख्यालय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले विक्कू नामक युवक की मुड़ना नाले में अभी से कुछ घंटे पहले लाश मिली है, घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कल शाम से बिक्कु घर से लापता था,इधर सुबह मुड़ना नदी में अज्ञात युवक की लाश मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची,तो पुलिस ने परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया, तो युवक की शिनाख्त बिक्कु बैगा के रूप में हुई।
मौत किन कारणों से हुई या उसकी हत्या हुई या उसने आत्महत्या की या फिर दुर्घटना का शिकार हुआ, पुलिस इसकी जांच कर रही है।पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लाश को नाले से बाहर निकाला, लाश के पैर में मछली वाले जाल पूरी तरह से उलझी हुई पाई गई,यही नहीं मृतक के शरीर पर सिर्फ एक ही कपड़ा पाया गया है,फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Previous Post Next Post