जिला अस्पताल शहडोल,डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही से गई मरीज की जान
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।मुख्यालय जिला अस्पताल शहडोल एक बार फिर सुर्खियों में।ऐसा ही एक मामला कल बुधवार को सामने आया जिसमे डॉक्टरों की लापरवाही से एक मरीज की जान चली गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर जिले के धनपुरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 15 में रहने वाली नगीना बेगम के पति मोहम्मद नसरुद्दीन की तबीयत अचानक खराब होने के कारण मोहम्मद नईम व मोहम्मद निजाम के साथ वह अपने पति को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची,नगीना बेगम ने बताया कि वह दोपहर को ही यहां पर आ चुकी थी,जब वो जिला अस्पताल पहुंची उस समय ओपीडी में डॉक्टर परिहार बैठे थे, मृतक नसीरुद्दीन को सीने में लगातार झटके आ रहे थे और तेज दर्द हो रहा था,इस कारण उन्होंने डॉ परिहार से उसे देखने के लिए कहा,लेकिन ड्यूटी पर तैनात होने के बाद भी डॉ परिहार ने उसे गंभीरता से नहीं लिया और ना ही पेशेंट को करीब से जाकर देखा।
इसके बाद नगीना बेगम व उसके साथ आए निजाम ने किसी तरह संपर्क कर डॉ वसीम को फोन लगाया, कई घंटों के बाद मरीज को देखने पहुंचे तो जरूर, लेकिन उन्हें न तो आईसीयू में भर्ती कराया गया और न हीं ऑक्सीजन आदि दी गई, मृतक के परिजनों का आरोप है कि वे लगातार वसीम आदि से आईसीयू में भर्ती करने की बात कहते रहे, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी,कुछ घंटे बाद नसरुद्दीन की मौत हो गई, देर शाम को जब यह खबर मृतक के परिजनों को लगी तो बड़ी संख्या में लोग जिला चिकित्सालय में इकट्ठे हो गए और डॉक्टरों के ऊपर कार्यवाही की मांग करने लगे।
परिजनों में मृतक के इलाज में डॉक्टरों के द्वारा बरती गई लापरवाही को लेकर इतना ज्यादा गुस्सा था कि,अस्पताल से सुरक्षाकर्मी सहित आदि नदारद हो गए,यह खबर चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों तक पहुंची, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल यहां पहुंचा, इस दौरान एसडीएम को नगीना बेगम ने दोनों चिकित्सकों के ऊपर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र देकर कार्यवाही व मामले की जांच की मांग की,अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हो सका।
