अनूपपुर।चिटफंड कंपनी सृष्टि वेयर इंडिया के 11 डायरेक्टरो में 4 डायरेक्टर गिरफ्तार

चिटफंड कंपनी सृष्टि वेयर इंडिया के 11 डायरेक्टरो में 4 डायरेक्टर गिरफ्तार





अनूपपुर।(दीपक केवट) कोतवाली पुलिस ने चिटफंड कंपनी सृष्टि वेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चैथे डायरेक्टर राम किशोर चैधरी जिसका डायरेक्टर कोड नंबर 06792226 द्वारा हितग्राहियों से कम समय में दोगुना ब्याज देने के नाम पर किए गए धोखाधडी पर 17 जनवरी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक अभय राज सिंह ने बताया कि आरओसी ग्वालियर से रजिस्टर्ड सृष्टि वेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जिसका रजिस्टर्ड नंबर यू45400एमपी2014पीएलसी032435 वर्ष 2013-14 में हितग्राही से संबंधित कंपनी के एजेंट देवलाल चर्मकार को 15 जनवरी को डायरेक्टर राम किशोर पिता बेसाहन चौधरी निवासी ग्राम चांदपुर जैतहरी द्वारा बैंक आफ इंडिया अनूपपुर में अपना पर्सनल खाता नंबर 941610310000265 के माध्यम से चेक क्रमांक 000016 से 4 लाख रूपए तथा उक्त दिनांक को दूसरा 20 हजार का चेक हितग्राही को दिया गया, लेकिन दोनो ही चेक बाउंस हो गए थे।

कंपनी के 11 डायरेक्टर

आरओसी ग्वालियर से रजिस्टर्ड कंपनी सृष्टि वेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 11 डायरेक्टर थे, जिसमें पूर्व में कोतवाली पुलिस द्वारा धोखाधडी के मामले में 3 डायरेक्टरो की गिरफ्तारी की जा चुकी थी। वहीं कंपनी द्वारा हितग्राहियो को दोगुना प्रलोभन का लालच देकर की गई शिकायत पर 55 लाख 60 हजार पीडितो ने शिकायत के माध्यम से अपनी पाॅलिसी पुलिस को प्रदान की गई है। वहीं विवेचना के दौरान पुलिस ने अब तक कंपनी द्वारा लगभग 3 करोड की धोखाधडी करना पाया गया है। जिस पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर कंपनी के 11 डायरेक्टरो के खिलाफ अपराध क्रमांक 167/16 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत निक्षेपको के संरक्षण अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए पूर्व में 3 डायरेक्टरो को गिरफ्तार कर चुकी है।

फर्जी तरीके से संचालित था चिटफंड कंपनी 

मामले की विवेचना के दौरान उप निरीक्षक अभय राज सिंह ने बताया कि ग्वालियर से रजिस्टर्ड इस कंपनी में सिर्फ कुटीर उद्योग, जमीन लेन-देन, बिल्डिंग कंट्रेक्शन, छोटे अस्पताल भवन, विद्यालय भवन बनाने का अधिकार था। लेकिन कंपनी के रजिस्टर्ड 11 डायरेक्टरो द्वारा मिलकर फर्जी तरीके से बैंक से संबंधित कार्यो को करने लगे थे, जिसमें सभी डायरेक्टरो द्वारा मिलकर भोपाल से पाॅलिसी प्रिंट करवार हितग्राहियो को प्रदान कर दी जाती थी। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने अन्य आरोपियों रामदेव राठौर, देवेन्द्र राठौर, नानदऊआ राठौर, रामाधार चैधरी,  शंकर चौधरी के की पतासाजी में 17 जनवरी को इनके घरो में दबिश दी गई लेकिन सभी आरोपी पहले ही फरार हो चुके थे।

कंपनी के कोर कमेटी में 4 शेयर होल्डर आए सामने

उप निरीक्षक अभय राज सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना के दौरान चिटफंड कंपनी के 4 शेयर होल्डर के नाम भी सामने आए है। जिसमें नरेन्द्र कुमार पिता भईयालाल राठौर निवासी जैतहरी, संजय कुमार गुप्ता पिता जयंत कुमार गुप्ता जैतहरी, पुष्पेन्द्र कुमार चौबे पिता सुरेन्द्र कुमार अनूपपुर, राम निवासी चौधरी पिता प्रभुदास चैधरी वार्ड क्रमांक 15 ग्राम खोडरी जैतहरी के नाम भी सामने आए है। जहां पुलिस पूरे मामले की विवेचना में जुटी हुई है।


Previous Post Next Post