शहडोल।दो मोटर बाइक की आपस में भिड़त,एक की मौके पर मौत

दो मोटर बाइक की आपस में भिड़त,

एक की मौके पर मौत


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिला मुख्यालय गोहपारू थाना अंतर्गत चोरमारा के पास दो बाइक आपस में टकरा गई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। घटना की सूचना लगते ही मौके पर गोहपारू पुलिस पहुंच गई।पुलिस ने बताया है कि रीवा से गोहपारू की ओर एक बाइक आ रही थी जिसमें 2 लोग सवार थे, लगभग 35 साल का एक व्यक्ति था जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उसका साथी गंभीर घायल हुआ है। गोहपारू से खननौधी की ओर जा रही बाइक में 3 लोग सवार थे उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं। घटना की खबर लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलो को गोहपारू स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया है।


Previous Post Next Post