टीवी देखने के बहाने घर में घुसा,
नाबालिग से किया दुराचार
(दीपक केवट - 7898803849)
उमरिया।जिले मुख्यालय के पाली थाना अंतर्गत ग्राम घुनघुटी में बीते दिन एक नाबालिग बच्ची के साथ उसी गांव के ही रहने वाले युवक के द्वारा दुराचार करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता के पिता घर से बाहर गए हुए थे वही माँ मवेशियों को खेत से हटाने गई हुई थी और पीड़िता अपने घर मे अकेली थी तभी आरोपी अजय टीवी देखने के बहाने उसके घर पहुँचा और नाबालिग बच्ची के साथ दुराचार किया जिसकी सूचना मिलने पर आरोपी अजय बैगा के विरुद्ध धारा 376,506,3/4 पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। टीआई आर के धारिया ने बताया कि कथित आरोपी घटना के उपरांत फरार हो गया था जिसकी तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही है।
