शहडोल/धनपुरी।कोरोनावायरस का अटैक अब धनपुरी मे,कॉलेज कॉलोनी में दो और रेलवे कॉलोनी में मिला एक कोरोना पॉजिटिव

कोरोनावायरस का अटैक अब धनपुरी मे,कॉलेज कॉलोनी में दो और रेलवे कॉलोनी में मिला एक कोरोना पॉजिटिव


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।मुख्यालय जिले के बुढार-धनपुरी क्षेत्र में लगातार कोविड-19 अपने पैर पसार रही है, बुढ़ार नगर पंचायत क्षेत्र के लखेरन टोला में एक ही घर से दो व्यक्तियों को कोरोनावायरस पाए जाने के बाद, बीते दिनों हरे माधव कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी, इसके अगले दिन बीते दिवस बुढ़ार बस स्टैंड के पीछे स्थित बस्ती में कोरोनावायरस संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई, वहीं अभी से कुछ देर पहले आए खबर के अनुसार धनपुरी के वार्ड नंबर 1 कॉलेज कॉलोनी बुढार के नाम पर जाने जाने वाली कालोनी में रिलायंस पेट्रोल पंप के ठीक सामने के रिहायशी इलाके में एक दंपति कोरोनो पाजेटीव पाया गया है। यह दंपत्ति बीते दिनों ही दिल्ली से संभवत बुढ़ार लौटे थे,इसके साथ ही धनपुरी के तीन नंबर क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में संकट मोचन मंदिर के पास रहने वाले एक युवक को भी कोरोना पाजेटीव के रूप में प्रशासन ने भी पुष्टि की है।अचानक 3 कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। और बुढ़ार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य अमले की टीम कॉलेज कॉलोनी स्थित उक्त दंपति के आवास पर पहुंच रही है, वही दूसरा कोरोनावायरस हालांकि धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र का है लेकिन वह अमलाई थाना अंतर्गत निवासरत है,अमलाई पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचने की तैयारी में है।
Previous Post Next Post