शहडोल।आज कौमी एकता कमेटी शहडोल को शहडोल शहर के एक फेसबुक ग्रूप जिसका नाम "शहडोलिए" है उनका सहयोग और समर्थन मिला

आज कौमी एकता कमेटी शहडोल को शहडोल शहर के एक फेसबुक ग्रूप जिसका नाम "शहडोलिए" है उनका सहयोग और समर्थन मिला 

(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष सबी खान बंटी ने बताया की आज शहडोलिए एडमिन ग्रुप ने ये साबित किया कि उनका फेसबुक ग्रूप सिर्फ हंसी मजाक और टाइम पास के लिए नही है, कोरोना की विपरीत  परिस्थिति को देखते हुए ग्रूप आगे आया और समाज हित मे हमारे साथ मिल कर भूखों की मदद कर रहा है। एडमिन ग्रूप के सदस्य सिद्दीक अंसारी, सोहन गुप्ता, आशीष अग्रवाल, जय गुप्ता, अमित गुप्ता, संदीप गुप्ता, आरिफ सिद्दिकी, मनीष ओझा, शिम्पी अग्रवाल,  राखी रैकवार, राधा मोहलिया  और ग्रुप के कुछ सदस्यों के द्वारा हमें एक हफ्ते का राशन दिया गया और आज ग्रूप के द्वारा पिपरिया ग्राम मे रूके रतलाम के लोगो को भोजन वितरण किया गया, साथ मे कौमी एकता कमेटी के तैमुल खान, समीर अली, वसीम खान, इजाज खान, साकिब खान,  रफिक अली उपस्थित रहे ।
Previous Post Next Post