शहडोल पांडव नगर बड़ा तालाब से नरेश सिंह चौहान लापता
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।शहडोल मुख्यालय पांडव नगर स्थित बड़ा तालाब के पास से नरेश सिंह चौहान के अचानक लापता हो जाने की खबर आ रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेश सिंह चौहान पिता गोरेलाल चौहान उम्र लगभग 48 वर्ष जो की वार्ड नं 5 बड़ा तालाब के ऊपर सोहागपुर शहडोल का रहने वाला था।आज सुबह करीबन 7 बजे टहलने के लिए घर से बड़ा तालाब के तरफ निकला और लौट कर वापस नहीं आया।जिसकी जानकारी उनके पडोसी आबिद खान के द्वारा हम तक पहुचाई गई है।फ़िलहाल अभी तक इसमें कोई भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
अगर नरेश सिंह चौहान कही भी किसी को दिखाई दे तो कृपया इस नं पर संपर्क करें -
आबिद खान - 62604 09016
दीपक केवट - 7898803849
