नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान
शहडोल।स्वामी विवेकानन्द शिक्षा समिति एवं आई पास डेवलपेन्ट फाउंडेशन के तहत चलाए जा रहे SVSS-SRHR-GCC परियोजना के द्वारा समूह बैठक एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बुढार फैसिलिटी के विभिन्न गांव में जागरूकता कार्यक्रम कर गांव की किशोरियों एवं महिलाओं को यौन प्रजनन स्वास्थ्य से संबंधित जानकरी दी जा रहीं हैं जिसके अन्तर्गत मुख्य रूप से माहवारी, किशोरावस्था में परिवर्तन, प्रजनन अंग संक्रमण, गर्भनिरोधक उपाय एवं सुरक्षित गर्भपात की जानकारी दिया जा रहा है।
