शहडोल।हत्या के प्रयास के आरोपी लप्पू उर्फ यदुनाथ हथियार समेत पुलिस हिरासत में

हत्या के प्रयास के आरोपी लप्पू उर्फ यदुनाथ हथियार समेत पुलिस हिरासत में


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।कोतवाली पुलिस शहडोल ने हत्या के प्रयास के आरोपी लप्पू उर्फ यदुनाथ को हथियार समेत किया गिरफ्तार।अपने दोस्त रूपेश को चाकू मारकर किया था हत्या का प्रयास,एक दुकान में काम करने को लेकर अरोपी लप्पू और रूपेश के बीच 24 अगस्त को हुआ था विवाद।
 यह है पूरा मामला
लप्पू उर्फ यदनाथ यादव निवासी पुरानी बस्ती शहडोल ने रूपेश मौर्य को जान से मारने की नियत से पेट में चाकू मारकर हमला किया था तथा घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था। जिसे आज मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर आरोपी को पहड़िया के जंगलो से गिरफ्तार कर लिया गया है।जहाँ आरोपी लुक छिप कर रह रहा है था। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पाण्डेय के मार्गदर्शन में आज घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जिसे वह
अपने घर के पीछे गाड़ कर छिपा दिया था भी बरामद किया गया है।
इनकी रही सहभागिता
कार्यवाही में उप निरी. पुरूषोत्तम गौर, सउनि. राकेश बागरी, सउनि. दिलीप सिंह, आर. अजीत, उमेश का सराहनीय योगदान रहा।

Previous Post Next Post