तीन पेपर देने के बाद परीक्षा से वंचित हो रही छात्रा
प्रवेश पत्र की त्रुटि से हो रही विसंगति
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल। जिले के गोहपारू विकासखण्ड अंतर्गत स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुर्रा की कक्षा 10 वीं की छात्रा कु. सरिता साकेत ने कलेक्टर से गुहार लगाकर बताया कि उसे आगामी परीक्षा मे सम्मिलित करने से केन्द्राध्यक्ष और बीइओ गोहपारू वंचित कर रहे हैं। जबकि उसने पिछले तीन विषयों की परीक्षा दी है। छात्रा ने बताया कि वह परीक्षा फार्म भरी थी लेकिन प्रवेश पत्र और नामांकन नंबर कुमारी द्रोपदी सिंह के नाम पर आने के कारण उसे परीक्षा से वंचित किया जा रहा है। जिसकी शिकायत लेकर वह कलेक्टर के पास आई है और कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि उसे आगामी प्रश्रपत्रों में शामिल किया जाएगा। विद्यालय के प्राचार्य श्री श्रीवास्तव द्वारा छात्रा के प्रवेश पत्र में अपनी कलम से काट पीट किया गया है। बताया जाता है कि द्रोपदी सिंह के प्रवेश पत्र में नामांकन नंबर सरिता साकेत अंकित है। इस मामले में जो त्रुटि हुई उसके सुधार के लिए केन्द्राध्यक्ष ने जिला शिक्षाअधिकारी पत्र लिखा कि शिक्षा मण्डल को सूचित कर छात्रा को परीक्षा में बैठाया जाय।
इनका कहना है
मेरे द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है छात्रा को परीक्षा मेें बैठाया जाएगा।
ललित दाहिमा
कलेक्टर, शहडोल
