वार्ड 18 में विधायक,नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षद ने किया मच्छरदानी का वितरण
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।शहडोल राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला शहडोल द्वारा बस्तियों में स्वास्थ्य रक्षा एवं मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए महिला बाल विकास विभाग आंगन खेड़ी के माध्यम से कीट नाशी मच्छरदानी का वितरण कराया जा रहा है आज घर वाला मोहल्ला वार्ड क्रमांक 18 व वार्ड 19 में आंगनबाड़ी केंद्र में मच्छरदानी का वितरण किया गया इस अवसर पर जयसिंह नगर के विधायक श्री जय सिंह मरावी नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे वार्ड पार्षद संतोष लोहानी पार्षद श्री महेश भाग देव श्री गोपाल रत्नम श्रीमती प्रीति बत्रा पूर्व पार्षद श्री रवि वर्मा नगर उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा सिल्लू रजक अमित सेन कृष्णा शुक्ला आदित्य बघेल किरण कटारे फूलचंद परस्ते आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका वार्ड वासी उपस्थित रहे इस अवसर पर वार्ड वासी आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे जहां में मच्छरदानिया प्रदान की गई इस अवसर पर एहतियात के लिए पार्षद श्री लोहानी ने लोगों को बताया की मच्छरदानी को केवल सादे ठंडे पानी से धोया जाए और उसे बिना निचोड़े छाया में सुखा या जाए धोने के बाद गंदा पानी नाली में बहाए पेड़ पौधे पर ना डालें ।
