शहडोल।बाल बाल बचे पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ

बाल बाल बचे पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ



(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।बाल बाल बचे पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ, प्रभारी मंत्री के काफिले में गाड़ियां आपस में टकराई,प्रभारी मंत्री के काफिले में लगभग 8 वाहन ओव्हरटेक के चलते  आपस मे भिड़े ,पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ की गाड़ी को पोचे से लगी ठोकर। पुलिस अधीक्षक शहडोल की कार सहित कई नेताओं की गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त पर कोई हताहत नही।आज जिले के प्रवास पर थे प्रभारी मंत्री।जयसिंहनगर के शासकीय महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे प्रभारी मंत्री।यह घटना जयसिंहनगर से शहडोल लौटते वक़्त सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहनिया टोलप्लाज़ा के समीप घटित हुई।

Previous Post Next Post