आर्मी में सिलेक्शन न होने से परेशान युवक ने लगाई फांसी
(दीपक केवट)
शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडंडी में रहने वाला 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली इतना ही नहीं मृतक ने घर पर सुसाइड नोट भी छोड़ा।
यह था पूरा मामला
पिछले लगभग 4 वर्षों से मृतक आर्मी में सिलेक्शन की तैयारियों में जुटा था। जब आर्मी में सिलेक्शन नहीं हुआ तो निराश युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।दरअसल ओम प्रजापति निवासी अमराडंडी उम्र 22 वर्ष अपने घर के बाड़ी में लगे मुनगे के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मामले में जांच के बाद पता चल रहा है कि उसे आर्मी में सिलेक्शन नहीं मिला इसलिए उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मिला सुसाइड नोट
लिखित परीक्षा में पास नही होने से ओम प्रजापति काफी निराश था।मौके पर मौजूद पुलिस ने ओम प्रजापति का लिखा हुआ सुसाईट लेटर मृतक के जेब से बरामद किया।
