शहडोल जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से गई फिर एक जान
शहडोल(दीपक केवट)Iजिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से दीक्षा की मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप,उल्टी दस्त और पेट दर्द के कारण दीक्षा हुई थी जिला अस्पताल में भर्ती,देर रात दीक्षा को तकलीफ बढने पर, सर्जन के लिए कॉल पर अस्पताल नही पहुंचे डॉक्टर,पहले भी जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाहियां कई बार सामने आई है फिर भी कोई खास कार्यवाही नहीं हुई,जिसका नतीजा यह हुआ की आज फिर इस अस्पताल ने एक और जान ले ली ,मृतिका दीक्षा जायसवाल बुहार कॉलेज में बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा थी,मृतिका दीक्षा जायसवाल थाना खैरहा ग्राम हरदी की रहने वाली थी I
कलेक्टर से करेंगे शिकायत
जिला चिकित्सालय के फीमेल मेडिकल वार्ड में आज सुबह 2 जनवरी को 15 वर्षीय दीक्षा जायसवाल की डॉक्टर की लापरवाही से मौत हो गई मृतिका के माता-पिता व परिजनों ने सीधा आरोप लगाया है कि रात में सिविल सर्जन डॉ उमेश नामदेव के निर्देश के बावजूद जब काल गया तो कोई सर्जन मरीज को देखने अस्पताल में नहीं पहुंचा हालत गंभीर होती चली गई और सुबह बच्ची की मौत हो गई इसकी शिकायत बच्ची के पिता कलेक्टर से करेंगे ऐसा मृतिका दीक्षा जायसवाल के पिता का कहना है I
