बिजली बिल संबंधी शिकायतों की जन सुनवाई प्रत्येक मंगलवार
शहडोल। (दीपक केवट) कार्यपालन अभियंता (संचा-संधा) के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक मंगलवार को वितरण केन्द्र स्तर पर सुबह 11 बजे से 2 बजे तक जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें बिजली बिल संबंधी षिकायतों का त्वरित निराकरण किया जायेगा। यदि मंगलवार को अवकाष होता है तो यह सुनवाई अगले दिन होगी । कार्यपालन अभियंता ने कहा है कि षिकायतकर्ता विद्युत बिल संबंधी षिकायतों के निराकरण के लिये निष्चित दिन एवं अवधि को वितरण केन्द्र में शिकायत दर्ज कराकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते है।
