उमरिया ।अनियंत्रित आटो पलटी,10 घायल 3 की हालत गंभीर

अनियंत्रित आटो पलटी,10  घायल 3 की हालत गंभीर


उमरिया(दीपक केवट)। छत्तीसगढ़ राज्य के ग्राम कटोरा पटना जिला बैकुंठपुर निवासी कुछ यात्री उस समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए जब वह नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन से एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर उचेहरा स्थित मां ज्वालाधाम दर्शन के लिए जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन से उक्त आटो का चालक जैसे ही इन दर्शनार्थियों को लेकर रवाना हुआ वैसे ही कुछ दूरी पर अनियंत्रित आटो सड़क किनारे जाकर पलट गई जिसमें सवार प्रकाश,बबीता, किरण, सपना, मीना  सहित अन्य बच्चे घायल हो गए। बताया गया है कि इस घटना में आटो वाहन चालक दुर्गा बर्मन उर्फ राजा भी घायल हुआ है। घायलों को कुछ लोगों की मदद से नौरोजाबाद स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां घटने में गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को रेफर करने की बात भी बताई जा रही है।
Previous Post Next Post