शहडोल।गणतंत्र दिवस में प्लास्टिक के झण्डे प्रतिबंधित होंगे

गणतंत्र दिवस में प्लास्टिक के झण्डे प्रतिबंधित होंगे


शहडोल। (दीपक केवट) गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ इस वर्ष भी पारम्परिक हर्षोल्लास से मनाई जायेगी। गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कलेक्टर सभागार में किया गया। बैठक में अध्यक्ष नगरपालिका श्रीमती उर्मिला कटारे, उपाध्यक्ष नगरपालिका श्री कुलदीप निगम विभागीय अधिकारियों सहित शहडोल जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जय स्तंभ चैक, गांधी चैक, पुराना गांधी चैक, इंदिरा चैक तथा काॅलेज चैराहा के पास साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्था की जायेगी। शहडोल नगर के सभी फव्वारे चालू रखे जायेगें, प्रमुख चैराहों पर देषभक्ति के गीत बजाये जायेगें। डिवायडरों की पुताई तथा सौंदर्यीकरण भी मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा कराया जायेगा।
प्लास्टिक के राष्ट्र ध्वज का उपयोग नहीं किया जाये
अधिकारियों को निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्टेडियम की साफ-सफाई, सामियाना मंच, माईक व्यवस्था एवं कुर्सियों की व्यवस्था लगाई जाये। स्टेडियम का समतलीकरण कराया जाये तथा निर्धारित स्थल पर रक्षित निरीक्षक पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर व्यवस्था चाक चैबंद की जावे। कलेक्टर ने निर्देश दिये गये कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके निवास से गांधी स्टेडियम तक ले आने एवं उन्हें वापस ले जाने की व्यवस्था तहसीलदार सोहागपुर करेगें। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कहीं भी प्लास्टिक के राष्ट्र ध्वज का उपयोग नहीं किया जाये, कागज के राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग किया जाये तथा ध्वज इधर-उधर न फेंके जाये। खादी उद्योग द्वारा निर्मित झण्डों का उपयोग किया जाये। गणतंत्र दिवस समारोह में सभी छात्र-छात्रायें गणवेश में आयें, तथा स्टेडियम में नियत् स्थान में गणवेश अनुसार बैठाये जाये।
प्रत्येक कार्यक्रम के लिये 6 से 7 मिनट की प्रस्तुती दी जायेगी
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाईड के परेड प्रदर्शन की व्यवस्था परेड रिहल्र्सल 15 जनवरी से प्रारंभ करने एवं छात्राओं का भी स्काउट गाइड परेड में शामिल कराया जाये। अवगत कराया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह में 40 मिनट के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें। प्रत्येक कार्यक्रम के लिये 6 से 7 मिनट की प्रस्तुती दी जायेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता, स्वच्छता, डिजिटल इण्डिया, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण पर केन्द्रित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी, इसकी समुचित तैयारी की जाये। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उद्यान, कृषि, उद्योग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग विभागीय झांकियां प्रस्तुत करेगें। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या को भारत पर्व का आयोजन मानस भवन के आॅडीटोरियम में किया जायेगा। भारत पर्व के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत होंगे। बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुरेश अग्रवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, आजाद बहादुर सिंह, नीरज द्विवेदी, राजेश्वर उदानियां, अब्दुल सत्तार खान, गरधर प्रताप सिंह, प्रमोद जैन, हरेन्द्र मिश्र, सब्बीर खान, शानउल्ला खान, लालचंद कुन्दनानी सहित गणमान्य उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post