काम करना है तो कमीशन देना पड़ेगा,नही तो छीन लूंगा नौकरी - अविनाश

काम करना है तो कमीशन देना पड़ेगा,नही तो छीन लूंगा नौकरी - अविनाश

प्रगति रोड लाइन का मजदूरों पर कहर ,कर रहा मजदूरों का शोषण


शहडोल / धनपुरी ! जहां एक ओर मध्य प्रदेश शासन सहित केंद्र सरकार मजदूरों को स्वावलंबी बनाने के लिए मजदूरी दरो में बढ़ोतरी कर रहे हैं तो वही एस.ई.सी.एल सोहागपुर एरिया अंतर्गत आने वाला अमलाई ओ.सी.एम जहां पर 03 वर्षों से प्रगति रोड लाइन में कार्यरत ड्राइवर के पद पर मजदूर काम कर रहा था!प्रतिमाह वेतन में हिस्सेदारी देकर रोजगार में बना रहा लेकिन जैसे ही कंपनी के मैनेजर अविनाश को मजदूरी की हिस्सेदारी देने से मना किया तो आनन-फानन में अविनाश ने मजदूर को बाहर का रास्ता दिखा दिया ! इससे तो यह साफ होता है कि एक नहीं सारे मजदूर के साथ अविनाश का यही रवैया है ! 

एस.ई.सी.एल महाप्रबंधक को जानकारी उसके बाद भी नही कोई कार्यवाही

मेहनत मजदूरों की कमाई अविनाश की जो इस कदर पैसे के सामने नतमस्तक है कि एक मैनेजर से लेकर एस.ई.सी.एल महाप्रबंधक तक को जानकारी होने के बावजूद कार्यवाही शून्य रह जा रही है ! वही पैसे के दाम पर मनचाहे दामों में काम कराने पर अडियल बना अविनाश और अविनाश के सारथी अन्य लोगों के द्वारा स्थानीय मजदूरों का शोषण चरम पर है ! वही श्रम विभाग के द्वारा श्रम कानून में कई प्रकार के मजदूरों के लिए कानून बनाए गए हैं सारे कानून को धज्जियां उड़ाते हुए अविनाश मनमर्जी पर उतारू है ! 

तो क्या उप क्षेत्रीय प्रबंधक सहित हाप्रबंधक प्रगति कंपनी के मैनेजर सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाही करवाते है या फिर ऐसे ही मजदूरों का शोषण होता रहेगा !

Previous Post Next Post