काम करना है तो कमीशन देना पड़ेगा,नही तो छीन लूंगा नौकरी - अविनाश
प्रगति रोड लाइन का मजदूरों पर कहर ,कर रहा मजदूरों का शोषण
एस.ई.सी.एल महाप्रबंधक को जानकारी उसके बाद भी नही कोई कार्यवाही
मेहनत मजदूरों की कमाई अविनाश की जो इस कदर पैसे के सामने नतमस्तक है कि एक मैनेजर से लेकर एस.ई.सी.एल महाप्रबंधक तक को जानकारी होने के बावजूद कार्यवाही शून्य रह जा रही है ! वही पैसे के दाम पर मनचाहे दामों में काम कराने पर अडियल बना अविनाश और अविनाश के सारथी अन्य लोगों के द्वारा स्थानीय मजदूरों का शोषण चरम पर है ! वही श्रम विभाग के द्वारा श्रम कानून में कई प्रकार के मजदूरों के लिए कानून बनाए गए हैं सारे कानून को धज्जियां उड़ाते हुए अविनाश मनमर्जी पर उतारू है !
तो क्या उप क्षेत्रीय प्रबंधक सहित महाप्रबंधक प्रगति कंपनी के मैनेजर सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाही करवाते है या फिर ऐसे ही मजदूरों का शोषण होता रहेगा !