सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, शहीद भगत सिंह एवं स्वर साम्राज्ञी स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के जन्म दिवस पर विशेष कार्यक्रम
शहडोल।दिनांक 28 सितम्बर 2023 की संध्या पर, आयोजित कार्यक्रम में, देश भक्ति गीत, लता जी के गाए गीत, लोक गीत, कविता वक्तव्य, नाटक भगत सिंह की वापसी का नाट्य पाठ किया गया, आयोजक संस्था सम्पूर्ण नाट्य एवं लोक कला समिति शहडोल मप्र, कार्यक्रम में संगीत साधक संजीव द्विवेदी, गायक, कवि, लेखक, साहित्यकार, पदम प्रकाश नापित बेसुरा,साहित्यकार, कवि, लेखक, ओम ओरके, संगीत साधक, गायक, आयुष शर्मा, साहित्यकार, लेखक, कवि, शिवा श्रीवास्तव, संगीत साधक, हिमांशु मिश्रा, उदित एवं आयोजन समिति, के अध्यक्ष, संयोजक नाट्य एवं लोक कलाकार लकी चतुर्वेदी, कलाकार विशाल सिंह, रेणू विश्वकर्मा, प्रांशी शुक्ला, अरुण प्रजापति, वर्षा प्रजापति, मान्शू सिंह, अंतिम सिंह, पुष्पांजलि, प्रियंका बांधव, अतुल नापित, अज्जू शुभम बर्मन, विश्वजीत सिंह एवं संस्था के सदस्य गण, कलाकार, गणमान्य नागरिक जन, कार्यक्रम में उपस्थिति रहे, और अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी, कार्यक्रम अभिव्यक्ति डांस ड्रामा एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लासेस शहडोल के अभ्यास कक्ष में आयोजित किया गया।