भीषण सड़क हादसा में पांच लोगो की मौत,कार अनियंत्रित होने से हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरिया जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में मझगवां के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई,पांचों मृतक शहडोल में अलग अलग विभागों में शासकीय सेवा में पदस्थ अधिकारी थे।
उमरिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार एन एच 43 में पाली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी घुनघुटी के ग्राम मझगंवा के पास कार क्रमांक MP 18 ZB 2942 के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से भीषण सड़क हादसा हुआ घटना में कार सवार 5 लोगों की लोगों की मौत हुई है,घटना के संबंध में पुलिस थाना चौकी प्रभारी शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि घटना के दौरान तीन लोगो की मौत हुई है।
साथ ही दो के बचने की उम्मीद से शहडोल भेजा गया जहां उपचार शुरू होने से पूर्व ही उनकी मौत हो गई है।3 का पोस्टमार्टम पाली में कराया जा रहा है और 2 लोग जिनके बचने की उम्मीद थी उनको तत्काल शहडोल ले जाया गया था जहां इलाज शुरू होते ही उनकी मौत हो गई। कार सवार शहडोल में पदस्थ पुष्पेंद्र तिवारी खनिज इंस्पेक्टर,अवनीश दुबे जिला प्रबंधक लोक सेवा शहडोल,प्रकाश जगत जिला पंचायत शहडोल, दिनेश सारीबान सब इंजीनियर गोहपारू एवं अमित शुक्ला जो पुष्पेंद्र तिवारी के भाई लगते थे। इन सभी की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है। सभी की मौत हो गई है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।