कांग्रेस के बैगा कार्ड से पशो पेश में भाजपा
आगामी विधानसभा चुनाव में शहडोल के जयसिंहनगर विधानसभा से कांग्रेस से राजेश बैगा का नाम सुर्खियों में आने से भाजपा पशों पेश में पड़ गई है और आगामी दिनों में शहडोल में बैगा समाज सम्मेलन आयोजित करने पर विचार कर रही है ।
ज्ञातव्य है कि शहडोल जिले में में गोंड समाज के बाद बैगा समाज सर्वाधिक जनसंख्या में हैं और विगत 15 वर्षो मैं बैगा समाज का झुकाव भारतीय जनता पार्टी की तरफ हो गया था परंतु कांग्रेस की ओर से जयसिंहनगर से बैगा कार्ड खेले जाने की संभावना ने भोपाल तक भाजपा नेताओं को चिंता में डाल दिया है । अगर कांग्रेस का बैगा कार्ड चलता है तो भाजपा को इसके नुकसान की आशंका सिंगरौली , शहडोल उमरिया से लेकर बालाघाट में भी है , दूसरी ओर कांग्रेस अपने जयसिंहनगर के ट्रंप कार्ड राजेश बैगा को लेकर उत्साहित है अब देखना ये है की बैगा वोट बैंक को लेकर बाजी कौन मारता है ।