अनुपम गौतम के नेतृत्व में मनाया गया लोकतंत्र का काला दिवस, पुतले जलाकर किए भाजपा के तानाशाही सरकार का विरोध

 अनुपम गौतम के नेतृत्व में मनाया गया लोकतंत्र का काला दिवस,

पुतले जलाकर किए भाजपा के तानाशाही सरकार का विरोध


शहड़ोल। देश की जनता का धन लूट कर विदेश भागे ठगों के खिलाफ़ बयान देने के जुर्म मे कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में युवा कांग्रेस शहडोल ने जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम के नेतृत्व में दिनांक 25 मार्च को लोकतंत्र का काला दिवस मनाते हुए काली पट्टी बाँध कर केंद्र सरकार के तीन पुतले जलाकर भाजपा के तानाशाही सरकार का विरोध प्रदर्शन किया एवं जमकर नारेबाजी की गई।



इस कार्यक्रम में आज़ाद बहादुर सिंह, राजेश सोंधिया, सुफियान खान, सौरभ सिंह मनु, सबी खान बंटी, अभिषेक शुक्ला, निशांत जोशी, शेख आबिद, श्री नमो, अलीम खान, सनी खान, सोनू चौबे, बादल वंशकार, शिवम गोस्वामी, विक्की पटेल, मोहन कुमार, विकास चर्मकार, ओमकार विश्वकर्मा, राहुल कोल, अमन राजपूत, धनंजय, दीपक चौधरी, ऋषभ वर्मा, सागर चौधरी, शिवम चौधरी, सैफ खान, साहिल कुशवाहा, अजमत खान, छोटू चौधरी, आशीष गोले, वीरू पासवान, रॉबिन, मोनू वर्मा, कृष्णा सोंधिया, आशीष गोले, वीरू, विवेक, अनुज, नीरज, राकेश शर्मा, आदित्य सिंह, यासीन, मोहसिन, अंकित कुशवाहा एवं भारी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post