प्रदूषण बोर्ड की लापरवाही बनी, 04 मवेशियों की मौत की वजह, प्रदूषण बोर्ड एवं प्रशासन द्वारा नहीं ढकवाए गए थे गड्ढे।

 प्रदूषण बोर्ड की लापरवाही बनी, 04 मवेशियों की मौत की वजह ।

प्रदूषण बोर्ड एवं प्रशासन द्वारा नहीं ढकवाए गए थे गड्ढे।

मामला ग्राम पंचायत धनगवा का ।

शहडोल।जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगवा मैं विषैला पानी पीने से 04 मवेशियों की मौत होने की घटना प्रकाश में आई है।उक्त घटना शनिवार,, इतवार की दरमियानी शाम की है।

जानकारी के मुताबिक रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट के बेल नंबर 915 से निकलने वाला विषैला पानी पीने से 04 मवेशियों की मौत हुई है ।

उक्त मवेशी लल्लू सिंह के बताए गए हैं । वह अपने मवेशियों को लेकर दोपहर में गांव की तरफ निकले थे, तभी अचानक विषेला  पानी पीने से उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना उन्होंने सरपंच, उपसरपंच सहित रिलायंस फाउंडेशन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,पुलिस  तथा प्रशासन के नुमाइंदों को दी ।

पीड़ित लल्लू सिंह का आरोप है कि यदि समय रहते इन गड्ढों को बंद करवा दिया गया होता तो मेरे मवेशी नहीं मरते, मुझे लाखों रुपए की क्षति नहीं होती, इन मवेशियों से मेरे परिवार की गुजर-बसर होती थी, आगे इस तरह की घटना ना हो ,इसके लिए जरूरी है कि इस तरह के सभी गड्ढों को बंद करवाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना ना हो सके।



04 मवेशियों की मौत होने से ग्रामवासी काफी नाराज हैं उन्होंने तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग की है। देखना यह है कि इस मामले में शासन प्रशासन के नुमाइंदे क्या कार्यवाही करते हैं।

उल्लेखनीय है कि जिले भर में इस तरह के करीब 300 वेल है। जिनमें से अधिकांश में जहरीला पानी निकलता है इन को तत्काल बंद किया जाना जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो सकें।

Previous Post Next Post