वार्ड के मतदाताओ का भारी जन समर्थन व आशीर्वाद अशरफ खान को मिल रहा
शहडोल 24 सितम्बर 2022 शनिवार को चुनाव रैली वार्ड क्र,19 घरौला मोहल्ला से निर्दलीय प्रत्याशी अशरफ खान जिनका चुनाव चिन्ह गाजर है। भारी जन सैलाब के साथ अशरफ खान अपने मतदाताओ
से विजय होने का आशीर्वाद लिया वही डोर टू डोर प्रचार प्रसार कर रैली निकाली गई जो कि भारी समर्थन वार्ड के मतदाताओ का मिल रहा है। मतदाताओ का कहना है कि अशरफ खान निष्ठावान व योग प्रत्याशी है। वही यह भी कहना है कि नगर पालिका से वार्ड मे शासन प़शासन के द्वारा दिए गए योजनाओ पर हर व्यक्ति का काम समय पर पूर्ण करा सकते है। वही रैली मे शामिल होकर पत्रकार विकास परिषद शहडोल द्वारा मतदाताओ से वोट की अपील कि गई।
Tags
Shahdol