असरफ को मिल रहा जनता का समर्थन,बड़े बुजुर्गों का हो रहा आशीर्वाद प्राप्त

 असरफ को मिल रहा जनता का समर्थन,बड़े बुजुर्गों का हो रहा आशीर्वाद प्राप्त

शहडोल |  निकाय चुनाव को लेकर हर वार्ड के प्रत्याशी जहाँ जनता मे अपना विश्वास आजमाने जोर आजमाइश मे लगे हुए है वही एक ऐसा प्रत्याशी भी जनता के समक्ष है जिसको जनता का विश्वास और समर्थन आशीर्वाद के रूप मे प्राप्त हो रहा है ज्ञात हो शहडोल निकाय चुनाव को लेकर हर एक प्रत्याशी अपनी जोर आजमाश मे लगा हुआ है पर वार्ड क्र 19 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे खड़े असरफ (भैय्यन )को जनता का विश्वास पहले से हीं प्राप्त हो रहा है साथ हीं अपने वार्ड के विकास हेतु जनता द्वारा भइयन को वार्ड के निकाय चुनाव मे आगामी पार्षद के रूप मे देखा जा रहा है|

इनका मिल रहा समर्थन :-

समर्थन के रुप मे भैययन के साथ अशोक मिश्रा देवेश त्रिपाठी उमेश बाजपेई सफीक खान विजय त्रिपाठी निर्मल श्रीवास्तव जानकी गुप्ता संतोष मिश्रा प्रभात मिश्रा सहित भारी संख्या मे जन बाल के रूप मे मौजूद है |

Previous Post Next Post